- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम द्वारी में सरपंच द्वारा कराए...
पन्ना: ग्राम द्वारी में सरपंच द्वारा कराए जा रहे लगातार निर्माण व विकास कार्य
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम पंचायत द्वारी में सरपंच नाथूराम लौहरहा द्वारा ग्राम में विभिन्न विकास कार्यों को तेज गति से संपादित करवाया जा रहा है। जिसमें सीसी सडक व नाली निर्माण कार्य जो कई सालों से अटके पडे थे उन्हें भी पूर्ण कराया जा रहा है। इसके साथ सरपंच द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर किए जा रहे निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची व परखी जा रही है। वर्तमान में ग्राम में शारदा माता मंदिर से गुरइया बब्बा तक सीसी ओर नाली का निर्माण कराया जा रहा है और गुरइया बब्बा के पास सरकारी बखरी तक नाली का निर्माण कराया गया। सरपंच श्री लौहरहा का कहना है कि ग्राम में किसी भी विकास कार्य में कोई कमीं नहीं रखी जायेगी साथ ही जहां भी जिस निर्माण कार्य की आवश्यकता होगी उसे शीघ्रता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाया जायेगा। उनका कहना है कि गांव में नियमित रूप से सफाई करवाई जायेगी साथ ही जो नालियां खुली पडीं हैं उन्हें पटिया से बंद करवाया जायेगा। वहीं इन कार्यों से ग्रामीण जनता भी संतुष्ट नजर आ रही है।
Created On :   9 Sept 2023 2:01 PM IST