पन्ना: मतगणना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

मतगणना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में रविवार 3 दिसम्बर को मतगणना दिवस पर सुबह 6 बजे से कार्य समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-253582 एवं 07732-253812 है जबकि प्रेक्षक कक्ष का नंबर 07732-250674 है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कन्ट्रोल रूम में दो-दो ऑपरेटर्स की नियुक्ति की गई है। जयंती अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Created On :   25 Nov 2023 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story