पन्ना: फांसी के फंदे पर युवक का लटकता मिला शव

फांसी के फंदे पर युवक का लटकता मिला शव

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत लुहरहाई के ग्राम शहपुरा निवासी २४ वर्षीय युवक का आज सुबह लगभग ०५ बजे उसके खेत में निकली बडी विद्युत लाईन के टावर में डाले गए रस्सी के फंदे पर झूलता पाया गया। मृतक युवक ओम प्रकाश यादव पिता हीरालाल यादव अपने शहपुरा के घर से रात्रि में करीब ०८ बजे घर में अपना मोबाइल छोडकर चला गया था जो कि रात में १० बजे तक वापिस नहीं आया तो परिजनों द्वारा गांव तथा आसपास में तलाश शुरू की गई किन्तु युवक का कहीं पता नहीं चला। आज सुबह युवक के पिता लगभग ०५ बजे दैनिक क्रिया के लिए खेत की ओर गए थे तो उसने लौटते वक्त देखा कि खेत स्थित बडी लाईन के टावर में रास्सी के फंदे पर उसका पुत्र झूल रहा है।

जिससे पिता दुखित होकर रोते-बिखलते घर पहँुचा तथा परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद परिवार के लोग घटना स्थल पहँुच गए। घटना की सूचना चौकी पहाडीखेरा पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर चौकी से प्रधान आरक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को नीचे उतरवाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया। घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Created On :   11 Sept 2023 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story