- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उधारी के विवाद पर किसान पर जानलेवा...
पन्ना: उधारी के विवाद पर किसान पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ तहसील के ग्राम कगरे का बारा में उधारी के पैसे मांगने से हुए विवाद पर एक किसान पर जानेलवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। गंभीर रूप से घायल किसान को बेहोशी की हालत में अजयगढ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए रेफर किया गया। घायल किसान के भाई कम्मू रजक ने बताया कि उसका भाई बाबू रजक गांव के भोला रजक से अपने ०६ हजार रूपए की उधारी वापिस मांगने गया था। जिस पर आरोपी भोला रजक विवाद करने लगा और इसके बाद जब बाबू रजक खेत में जुताई करने पहुुंचा तो आरोपी भोला ने मौका पाकर लाठी से प्राणघातक हमला कर दिया।
शोर सुनकर जब परिजन एवं ग्रामीण बचाने दौडे तो आरोपी वहां से भाग खडा हुआ। गंभीर रूप से घायल बाबू रजक को बेहोशी की हालत में अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर अजयगढ थाना पुलिस और नायब तहसीलदार खेमचंद्र यादव पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Created On :   7 Oct 2023 2:32 PM IST