पन्ना: कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, चार घायल

कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, चार घायल
  • सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधूर हार में
  • कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, चार घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधूर हार में आपसी विवाद के चलते कुल्हाडी से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी संतोष पिता रघुवरशरण कुशवाहा उम्र ५३ वर्ष निवासी ग्राम दतुनहा थाना जसो जिला सतना द्वारा सलेहा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें उसने बताया कि उसकी पुत्री अंजनी कुशवाहा बंधूर हार तलैया वाले खेत सुबह गई थी सुबह ८ बजे गांव के बृजकिशोर मिश्रा ने घर आकर बताया कि तुम्हारी पुत्री अंजनी के साथ सोनेलाल कुशवाहा,जगत प्रसाद कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा झगड़ा कर रहे है जिस पर वह एवं उसका भाई रामगोपाल एवं भतीजा भरत कुशवाहा तीनो लोग खेत पहँुचे जहां पर सोनेलाल, भरत प्रसाद तथा रंजीत कुशवाहा कुल्हाडी लिए हुए थे तथा उसकी पुत्री के साथ गाली-गलौंच कर रहे थे जिस पर पुत्री अंजनी मोबाइल से उनकी गालियां देने का वीडियो बनने लगी तो रंजीत कुशवाहा ने पुत्री अंजनी पर कुल्हाडी से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े -पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सर के पिछले हिस्से चोट लगने की पुष्टि, कुएं में ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे मजदूर की मौत का मामला

कुल्हाडी लगने से पुत्री के दाहिनें हांथ के गाभा में कलाई में तथा बांये हांथ की कलाई में चोट लगी तथा खून निकलने लगा। भतीजे भरत पुत्री को बचाने पहुंचा तो सोनेलाल ने भरत पर कुल्हाडी मारी जो बांये हांथ की टुहनी में लगने से गहरा घाव हो गया तथा खून निकलने लगा। जगत कुशवाहा ने मेरे ऊपर कुल्हाडी मारी जिसका फन न लगकर कुल्हाडी का बेंत दाहिनें हांथ की कलाई में लगा और सूजन आ गई तब उसके भाई रामगोपाल बचाने पहुंचा तो रंजीत ने उस पर कुल्हाडी मारी जो कि भाई की पीठ में लगी गहरा नीलनुमा निशान हो गया तथा खून निकलने लगा। दोबारा कुल्हाडी मारी तो बांये हांथ की कलाई में गहरा घाव हो गया। इसी दौरान रंजीत कुशवाहा द्वारा पुत्री अंजनी से मोबाइल छुडा लिया तथा गाली-गलौंच करते हुए मोबाइल को कुल्हाडी से पूरी तरह तोड़ दिया हम लोगों के चिल्लाने पर गांव के लोग पहँुचे और बीच-बचाव किया। फरियादी ने बताया कि तीनों लोगो के साथ खेत को लेकर उसका विवाद है और जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है उसी बुराई को लेकर आरोपीगणों द्वारा विवाद करते हुए कुल्हाडियों से हमला कर पुत्री का मोबाइल तोड़ दिया गया। घटना के बाद १०८ वाहन से फरियादी उसकी पुत्री भाई एवं भतीजा जिला अस्पताल उपचार के लिए पहँुचे।

यह भी पढ़े -अजयगढ में रेत का अवैध कारोबार जारी, कार्यवाही के बाद भी रेत माफियाओं में कोई भय नहीं

Created On :   25 May 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story