- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ टी-७ की...
पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ टी-७ की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व के १५ वर्षीय नर बाघ टी-७ की मौत होने की जानकारी सामने आई है। अपनी कद, काठी, डील-डौल से बाहूबली के रूप में प्रसिद्ध नर बाघ टी-७ का शव टाइगर रिजर्व के कोर परिक्षेत्र अकोला के बफर क्षेत्र की बीट बांधी में मृत अवस्था में वन अमले द्वारा गश्ती के दौरान देखा गया। जिसकी जानकारी उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व बृजेन्द्र झा ने बताया कि जहां पर बाघ की मौत हुई वहां पर गतिविधि के काई चिन्ह नहीं पाए गए। डॉग स्कवाड से घटना स्थल की सर्चिंग करवाई गई। प्रथम दृष्टया बाघ की मौत आपसी द्वंद के कारण होना प्रतीत हो रहा है।
क्योंकि मृत बाघ के शरीर में दांत गडने के निशान पाए गए हैं। मृत बाघ का सम्पूर्ण शरीर मौके पर पाय गया। मृत बाघ का पोस्टमार्टम वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया तथा सैम्पल एकत्रित किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि के रूप में इंद्रभान ङ्क्षसह बुंदेला उपस्थित रहे। मृत बाघ के पोस्टमार्टम उपरांत क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि इंद्रभान सिंह बुंदेला, अन्य अधिकारी व स्टॉफ की उपस्थिति में बाघ का दाह संस्कार किया गया। फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा ने बताया कि मृत बाघ के सैम्पलों को बायरोलॉजी, टॉक्सियोलॉजी, हिस्टोपैथलॉजी की जांच के लिए भेजा रहा है। जिसकी रिपोर्ट मिलने पर बाघ के मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।
Created On :   23 May 2023 11:47 AM IST