- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केसीसी खाते से निकले रूपयों की जांच...
पन्ना: केसीसी खाते से निकले रूपयों की जांच की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की अमानगंज तहसील के ग्राम जैतूपुरा निवासी अलख निरंजन पिता राम विशाल चौरहा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की अमानगंज शाखा से किसान के्रडिट कार्ड में आई राशि ३४ हजार रूपए निकल जाने के संबध जांच की मांग को लेकर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित पत्र दिया गया हेै जिसमें कहा गया है कि उसके किसान के्रडिट कार्ड के तहत खाते में आई राशि निकाल ली गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि खाते से जो राशि निकली वह प्राप्त नहीं हुई है और ना ही अपनी जानकारी में उसके द्वारा राशि निकाली गई है शिकायतकर्ता ने आशंका जाहिर की है कि उसकी जानकारी बगैर फार्म हस्ताक्षर करवाकर राशि निकाली गई है जिसकी जांच की जाये और उसकी मुझे सम्पूर्ण जानकारी दी जाये। शिकायतकर्ता का कहना है कि बैंक के अधिकारी द्वारा उससे कहा गया था कि कल राशि निकालकर ले जाना और जब राशि निकालने के लिए आया तो उसे बताया गया कि रूपए निकल चुके है।
Created On :   9 Nov 2023 11:47 AM IST