- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़कों पर डिवाइडर में लगे पौंधों...
पन्ना: सड़कों पर डिवाइडर में लगे पौंधों में पानी डलवाने की मांग, पानी के अभाव में सूख रहे हैं पौधे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर सडक के बीचोंबीच डिवाईडर बनाए गए हैं जिससे वाहनों की इनकमिंग और आउटगोईंग की सुविधा आसान हो सके और कोई भी वाहन विपरीत दिशा से न आ सके जिससे सडक र्दुघटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही इन डिवाइडरों में बीच में लोहे की जाली लगाकर वातावरण को ईको फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से पेड-पौधों का रोपण भी किया गया था परंतु इनमें समय से पानी न डलने के कारण यह अब सूख रहे हैं।
इस संबध में शहर की मां विंध्यवासिनी जनकल्याण समिति से दशरथ सिंह यादव पहलवान व लक्ष्मीकांत, रमाकांत लखेरा, रवि रैकवार, सौरभ तथा कृष्ण कुमार गुप्ता ने कलेक्टर पन्ना के नाम संबोधित एक मांग पत्र लेख किया है जिसमें कहा गया है कि बेनीसागर तालाब से लेकर डायमंड चौराहा तक एवं छत्रशाल कालेज से लेकर ब्लाक चौराहा तक लगे हुए पेड-पौधे पानी के अभाव में सूखने लगे हैं। अतिशीघ्र पेड-पौधों में पानी डलवाया जाये इस संबध में नगर पालिका के अमले को निर्देशित किया जाये कि प्रतिदिन वह इन पेडों में पानी देने का कार्य करें जिससे यह पौधे हरे-भरे हो सकें।
Created On :   7 Nov 2023 10:51 AM IST