- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, रहवासी...
पन्ना: तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, रहवासी चिंतित, जिला मलेरिया अधिकारी ने बताए बचाव के तरीके
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है लोगों के द्वारा नगर पालिका, मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नियमित सफाई व दवा का छिडक़ाव नहीं होने से मच्छरों में बढ़ोतरी हो रही है जिससे मलेरिया एवं अन्य बीमारियां बढ़ रही है। इसके अलावा डेंगू के मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ रही है कि वर्तमान में पन्ना में 130 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इस संबंध में जब नगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आये क्योंकि आम बस्तियों से लेकर ऑफीसर्स कॉलोनी और यहां तक की स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर कॉलोनी और वीआईपी कॉलोनी कही जाने वाली सिविल लाइन स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी जहां तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के आवास सांसद सुविधा केन्द्र और विधायक कार्यालय भी है। यहां के हाल भी बेहाल देखे गए यहां कई सप्ताह तक सफाई नहीं होती। यहां स्वच्छता वाहन भी नहीं पहुंचता जिससे जगह-जगह कचरे के ढेर देखे जा रहे हैं। झाडियों और खरपतवार की भरमार है नालियां कचरे से जाम हैं।
चारों ओर कचरे के ढेर लगे हैं। यही हाल नगर के अधिकांश तालाबों का है तालाबों के चारो ओर झाडियां और पानी में जलकुंभी के अलावा नालियों का गंदा पानी तालाबों में समाहित होने से पानी दूषित और जहरीला हो गया है। जिसमें मच्छरों के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के बीमारी फैलने वाले कितनी पनप रहे हैं। एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक को भारी भरकम बजट प्रदान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्वच्छ पन्ना सुंदर पन्ना का नारा देने वाला प्रशासन भी सफाई के मामले में इतना लापरवाह और बेपरवाह नजर आ रहा है कि नगर में तेजी से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैल रही है जिससे अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 130 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह वह मरीज है जिनकी पुष्टि हो चुकी है इसके अलावा कई मरीज दूसरे नगरों के अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। कई अभी यह भी नहीं जान पाए कि उन्हें डेंगू की बीमारी हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या सैकड़ो में होगी।
जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डेंगू के लक्षण लगभग एक सप्ताह में दिखते हैं। इसका कोई विशेष इलाज भी नहीं है सामान्य दवाइयों से उपचार किया जाता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है जो दिन में काटता है इसलिए घर में 7 दिन से अधिक समय से रखे साफ पानी को बदलने की सलाह दी गई है। नगरीय प्रशासन और स्वास्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। तेजी से पैर पसार रहे डेंगू से नगरवासी चिंतित हैं जिन्हें जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा रोकथाम और उपचार के उपाय बताए गए हैं।
Created On :   24 Nov 2023 11:27 AM IST