- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकसित भारत संकल्प यात्रा, कलेक्टर...
पन्ना: विकसित भारत संकल्प यात्रा, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आईईसी वैन के माध्यम से निर्धारित रूट चार्ट अनुसार सभी क्षेत्रों में निर्धारित अवधि तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत सरकार द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए तीन बडी आईईसी वैन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चार छोटी आईईसी वैन प्रदान की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रत्येक आईईसी वैन प्रतिदिन न्यूनतम 02 पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी एवं आईईसी वैन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरांत शासन के निर्देशानुसार निर्धारित क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सभी कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने सहित सभी अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से यात्रा के लिए सौंपे गए दायित्यों का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि सभी जनपद पंचायत सीईओ और जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को स्थानीय निकाय स्तरीय क्रियान्वयन समिति के निर्देशन में क्षेत्रांतर्गत रूट चार्ट बनाने व आवश्यक तैयारी कर संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कराने, तिथिवार प्रत्येक वाहन के लिए नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने, यात्रा के व्यापक प्रचार-प्रसार सहित फोकस योजनाओं के स्टॉल लगवाने का जिम्मा सौंपा गया है। सभी जिला व खण्डस्तरीय विकास विभाग प्रमुख को वैन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पहले संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा संकल्प यात्रा के तहत चिन्हित योजनाओं का प्रचार-प्रसार, हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर निराकरण करने की जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन सभी कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगवाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने, स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने के लिए स्टॉल लगवाने, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें एवं मत्स्योद्योग को स्टॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्राप्त करने, उप संचालक कृषि को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, उर्वरक व बीज विक्रेताओं के स्टॉल लगवाने, कृषक हित संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा आवेदन प्राप्त करने, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने तथा योजनाओं के प्रचार प्रसार स्टॉल लगवाने, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को स्वसहायता समूहों के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रम और शासन द्वारा समूहों को देय लाभ का प्रचार-प्रसार कर जानकारी उपलब्ध करवाने, लीड बैंक मैनेजर को कृषकों और आमजन को बैंक से जुडी समस्याओं के समाधान तथा जनसेवा केन्द्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा एकलव्य स्कूल की जानकारी के प्रदर्शन, जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर को हितग्राहियो के आधार कार्ड में जानकारी अपडेशन के लिए शिविर स्थर पर स्टॉल लगवाने तथा जिला सूचना अधिकारी एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक को यात्रा की प्रगति के लिए विकसित आईटी पोर्टल तथा एप के लिए जिला नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर यात्रा से संबंधित दैनिक प्रगति, फोटो, वीडियो अपलोड करने संबंधी प्रशिक्षण आयोजित कराने तथा पोर्टल पर यात्रा का रूट चार्ट एवं तिथिवार कार्यक्रम अपलोड करने का जिम्मा सौंपा गया है।
समिति का गठन
जिला कलेक्टर द्वारा यात्रा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन भी किया गया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष और जिला पंचायत सीईओ सदस्य-सचिव होंगे जबकि विभिन्न विकास विभागों के अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह नगरीय निकाय क्रियान्वयन समिति भी गठित की गई है। समिति द्वारा आईईसी वैन का तिथिवार रूट चार्ट व कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा तथा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग, प्रचार-प्रसार, समन्वय, रिपोर्टिंग इत्यादि का कार्य भी समिति द्वारा संपादित किया जाएगा।
Created On :   12 Dec 2023 10:55 AM IST