पन्ना: सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालय पहुंचे श्रद्धालु

सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालय पहुंचे श्रद्धालु
  • सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत नचने अन्तर्गत स्थित
  • सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालय पहुंचे श्रद्धालु

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत नचने अन्तर्गत स्थित प्राचीन शिवालय चौमुखनाथ एवं कुलगवां मडैयन पंचायत अन्तर्गत रामपथ गमन तीर्थ स्थल अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ शिवालय मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है। सावन सोमवार के प्रथम पवित्र दिन में पूरे बुंदेलखंड के श्रद्धालु यहां पहुंच कर पूजा अर्चना की इस अद्भुत मंदिर में हर मनोकामना पूर्ण होती है पन्ना के इन दिव्य मंदिरों में जहां-जहां श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था का केंद्र है। ग्राम पंचायत कुलगवां मडैयन अन्तर्गत रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम में प्रथम सोमवार को गुनौर विधायक राजेश वर्मा पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शनार्थियों को खिचडी प्रसाद वितरण भी किया गया और तीर्थ स्थल पर पौधारोपण किया।

यह भी पढ़े -ग्राम उमरिया में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत, चार घायल

इस दौरान विधायक राजेश वर्मा द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र से जुड़े हुए सभी स्थलों का समुचित विकास किया जा रहा है। उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंदन सपेरा गुन्नौर, कमलेश यादव सरपंच, माधवेन्द्र सिंह, रामशिरोमणि मिश्रा, अजय सिंह सचिव, पवन शर्मा, शिवनारायण मिश्रा, अशोक कुमार नामदेव, रामशिरोमणि पाण्डेय, हरिशंकर गर्ग, ओम सोनी, गोविंद चौरसिया, बाल्मिकी राठौर, राकेश पाण्डेय, अर्जुन आदिवासी सहित अन्य गांवों के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों की चैकिंग का अभियान जारी, २७ वाहनों पर लगाया ५० हजार रूपए का जुर्माना

Created On :   23 July 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story