- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वाहन में क्रूरतापूर्वक ले जाये जा...
वाहन में क्रूरतापूर्वक ले जाये जा रहे मवेशियों को धरमपुर पुलिस ने पकडा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की अजयगढ तहसील के धरमपुर थाना पुलिस द्वारा एक वाहन में कू्ररतापूर्वक ले जाये जा रहे गौवंशीय भैंसों को धरमपुर थाना पुलिस ने पकडते हुए मवेशियों को मुक्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०६ जून २०२३ को प्रात: थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण सिंह मावई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की डीसीएम गाडी जो सतना की ओर से कुछ पशुओं को अवैध रूप से परिवहन कर बांदा उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बल के साथ मौका स्थल के लिए रवाना हुए और सतना-नरैनी मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाकर सूचना में बताए गए वाहन को चैक किया।
इसी दौरान राजा ढाबा के आगे एक डीसीएम अल्टा सफेद रंग का वाहन क्रमांक यूपी-७१-एटी-0644 को चैक किए जाने पर वाहन में 5 नग भैंस पडिया छोटी बडी एवं 15 नग पडा छोटे बडे कुल 20 नग पशु जिन्हें क्रूरतापूर्वक रस्सी से पैर बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक सें पशु परिवहन करने का परमिट मांगा गया जिस पर वह पशु परिवहन का कोई वैध परमिट अथवा दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिस पर पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरूद्ध पशु कू्ररता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। एक वाहन को जप्त करते हुए उसमें बंद पशुओं को मुक्त कराया गया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, आरक्षक भूरी सिंह, प्रेमनारायण, नीरज व अमित की सराहनीय भूमिका रही है।
Created On :   7 Jun 2023 11:43 AM IST