जिला चिकित्सालय में हेपेटाईटिस पॉजिटिव मरीजों का डायलेसिस हुआ प्रारंभ

जिला चिकित्सालय में हेपेटाईटिस पॉजिटिव मरीजों का डायलेसिस हुआ प्रारंभ
पन्ना में हेपेटाईटिस पॉजिटिव मरीजों का डायलेसिस हुआ प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह एवं कलेक्टर पन्ना द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में वरिष्ठ कार्यालय भोपाल से स्वीकृति लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना में हेपेटाईटिस बी और सी पॉजीटिव मरीजों के डायलेसिस हेतु दो मशीन चिन्हित कर डायलेसिस प्रारंभ किया गया है। अब जिला चिकित्सालय पन्ना में कुल ०५ मशीनों से डायलेसिस किया जायेगा। जिसमें तीन मशीन सामान्य किडनी के मरीजों एवं एक मशीन हेपेटाईटिस सी पॉजीटिव मरीजों तथा एक मशीन हेपेटाईटिस बी पॉजीटिव मरीजों हेतु संचालित की जावेगी। जिससे हेपेटाईटिस पॉजिटिव मरीजों को अब मेडिकल कॉलेज अथवा बडे शहरों में न जाकर जिला चिकित्सालय पन्ना में ही डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Created On :   5 May 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story