पन्ना के जनकपुर में स्थापित होगा डायमण्ड पार्क

पन्ना के जनकपुर में स्थापित होगा डायमण्ड पार्क

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा व खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के प्रयासों से पन्ना के जनकपुर में डायमंड पार्क बनाए जाने की सैद्धांति स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस संबध में उद्योग संचालनालय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के आयुक्त द्वारा कलेक्टर पन्ना को एक पत्र भेजकर पन्ना जिले के ग्राम जनकपुर में डायमण्ड पार्क की स्थापना के संबध में कहा है। पत्र में लेख है कि ग्राम जनकपुर के आराजी क्रमांक ६७/१/१/१ कुल ११ हेक्टेयर भूमि के गढ्ढों का समतलीकरण जिला प्रशासन द्वारा खनिज मद से करवा जाये। भूमि का समतलीकरण कराने के पश्चात भूमि पर डायमण्ड पार्क की स्थापना किये जाने की सैद्धांति स्वीकृति प्रदान की गई है।

Created On :   2 Jun 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story