- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धाम मोहल्ला के हिंगलाज मंदिर के पास...
पन्ना: धाम मोहल्ला के हिंगलाज मंदिर के पास गंदगी का आलम, तीन दिन नालें में पड़ा रहा मृत सुअर, दुर्गंध से परेशान रहे लोग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के कई वार्डाे में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें सामने आ रही है शहर के धाम मोहल्ला स्थित वार्ड क्रमांक ९ में नियमित रूप से साफ-सफाई नही हो रही है।यहां पर लोगोंं के द्वारा घरों से निकलने वाला कचरा जिस स्थान पर डाला जाता है वहां पर 10-10 दिनों तक उसको उठाने का कार्य पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के द्वारा न किए जाने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हिंगलाज मंदिर के पास ही स्थित नाले में एक सूअर मृत अवस्था में लगातार तीन दिन तक पडा रहा लेकिन उसकी सूचना देने के बाद भी नहीं उठाया गया जिससे आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उसकी दुर्गंध से दिक्कतों का सामना करना पड़ा आज वह मृत सूअर तो उठा दिया गया है लेकिन कचरा जस का तस वहीं पर थैला हुआ पड़ा है।
स्थानीय लोगों का कहना है की साफ-सफाई की जिनकी जिम्मेदारी है वह कर्मचारी यहां पर नहीं आते हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि उस मोहल्ले में जिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी है उन्हें वह नियमित रूप से साफ -सफाई के लिए निर्देशित करें ताकि वहां के लोगों को गन्दगी से निजात मिल सके नगर पालिका द्वारा शहर के अंदर कचरा वाहन के माध्यम से घरों से निकलने वाले कचरे को संग्रहित किया जाता है लेकिन जिन वाहनों को मोहल्ला के लिए लगाया वह केवल मेन-मेन गलियों में जाते हैं लेकिन अंदर की गलियों में वह नहीं पहुंचते हैं। अभी विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय नगर पालिका के जन प्रतिनिधि और वहां के अधिकारी कर्मचारी चुनाव कार्य में व्यस्त थे इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था में काफी अवस्था देखने में मिली है अब चूंकि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है अब नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था के लिए ध्यान देना आवश्यक है।
Created On :   20 Nov 2023 11:05 AM IST