- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अस्पताल परिसर व पोस्टमार्टम हाउस...
पन्ना: अस्पताल परिसर व पोस्टमार्टम हाउस में फैलीं अव्यवस्थायें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय आए दिन सुर्खियों में रहता है कभी यहां चिकित्सीय व्यवस्था को लेकर लोगों के बीच नाराजगी देखी जाती है तो कभी यहां आने वाले मरीजों को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पडती है। ऐसा नहीं है कि यह आलम अस्पताल तक सीमित है अस्पताल के बाहर परिसर में भी अव्यवस्थाओं की कमीं नहीं हैं। यहां अस्प्ताल के मुख्य प्रवेश द्वार में काउ केचर के पास पाइप लाईन फूटी होने से पूरे परिसर में पानी बहता है जिससे परिसर कीचडयुक्त हो जाता है और भारी फिसलन बनतीं हैं जिससे लोगों को चलने में असुविधा होती है।
वहीं काउ केचर के नीचे की नाली में कचडा फंसा होने से वहां नाली का गंदा पानी वहीं ठहर जाता है और उफनाकर ऊपर से बहने लगता है जिससे होकर यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को गुजरना पडता है। जब अस्पताल परिसर में ही इस प्रकार गंदा पानी बहता है जहां संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें की जातीं हैं तो अंदर के हालात क्या होंगे यह स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फूटी पाईप लाईन से पानी को बर्बाद होते देख लोगों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में जब जल संकट खडा होता है तो अस्पताल में पेयजल सहित निस्तार के लिए पानी उपलब्ध नहीं होता है।
पोस्टमार्टम परिसर कचडे से पटा
जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के पास जहां मलेेरिया विभाग व टीबी विभाग, सीटी स्कैन सेण्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग संचालित होते हैं। उसके ठीक सामने बने खुले पिलरनुमा परिसर में लोगों के द्वारा कचडा फेंका जाता है एवं आने-जाने वाले लोगों के द्वारा इस परिसर को प्रसाधन करने में उपयोग में लिया जाता है जिससे यहां से गुजरने पर भीषण र्दुगंध उठती है। जब किसी पीडित के परिजन पोस्टमार्टम होने पर करूण क्रंदन करते हुए परिसर में आते हैं तो उन्हें कहीं साफ जगह बैठने को भी नहीं मिलती है। वहीं इस प्रकार कचडा फैले रहने से संक्रमण भी फैलता है।
Created On :   28 Nov 2023 11:28 AM IST