जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित

जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में कहा कि गौशालाओं में समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। गौशालाओं का विधिवत संचालन भी किया जाए। प्रत्येक गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश की संख्या भी दर्शाएं। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से गौशाला की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा लापरवाही पर तत्काल अवगत कराया जाए। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान का सदुपयोग कर गौवंश के उत्थान का प्रयास करें। इस दौरान उपस्थित गौशाला संचालकों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा और मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत संचालित गौशालाओं में चारा-भूसा के संबंध में अनुदान राशि वितरण पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया।

बताया गया कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत पूर्व में स्वीकृत 23 गौशालाओं में 18 संचालित हैंए जबकि शेष पांच गौशालाओं के संचालन के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 29 निर्माणाधीन गौशालाओं के संबंध में पूर्व में जारी राशि के उपयोगिता, गौवंश के टैगिंग, टीकाकरण व उपचार तथा गौशालाओं में चारागाह की भूमि में अतिक्रमण हटाने के संबंध मेंं आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित विभाग के उप संचालक डॉ. डी.पी. तिवारी एवं गौशाला संचालक उपस्थित थे।

Created On :   25 July 2023 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story