पन्ना: जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामग्री वितरण एवं जमा स्थल का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामग्री वितरण एवं जमा स्थल का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने आज सायं शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन के लिए सामग्री वितरण और वापसी संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न कक्षों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं और रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को मतदान दल के रवाना होने के पूर्व निर्धारित स्थल पर 14 नवम्बर तक मतदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। कार्यसुविधा के दृष्टिगत अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति कर लें। इस दौरान आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने तथा विधानसभावार कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के साथ वापसी के लिए भी टेबल और काउन्टरवार कर्मचारियों की तैनाती कर ड्यूटी के लिए पाबंद करें। आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था और प्रेक्षकों के आगमन व बैठक व्यवस्था सहित इंटरनेट कनेक्शन, बैकअप प्लान तैयार रखने और सेक्टर अधिकारियों के साथ रिजर्व ईव्हीएम एवं मतदान दल सहित चिकित्सक और मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। प्रवेश व निकास द्वार पर निर्बाध आवागमन व्यवस्थाए सतत् बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया गया। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित निर्वाचन भण्डार शाखा का मुआयना भी किया गया। चुनाव के मद्देनजर की गई तैयारियों, सामग्रियों की उपलब्धता और आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र, डिप्टी कलेक्टर रोहित वर्मा भी उपस्थित थे।

Created On :   11 Nov 2023 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story