पन्ना: टीकाकरण कौशल में वृद्धि हेतु राइस मोबाइल एप का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

टीकाकरण कौशल में वृद्धि हेतु राइस मोबाइल एप का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ बनाने एवं टीकाकरण कौशल में वृद्धि हेतु राइस मोबाइल एप विकसित किया गया है। जिसका उद्देश्य मैदानी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु स्वयं सीखने की अवधारणा पर मोबाइल एप से प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसी तारतम्य में दिनांक ०७ नवम्बर २०२३ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की उपस्थिति में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण राज्य स्तर से आये प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश दीक्षित एवं भवानी मोहंती के द्वारा प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए राइस मोबाइल एप किस तरह से कार्य करता है इसमें शामिल मॉड्यूल किस तरह से समय एवं स्थान की पांबदी बिना मैदानी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण कौशल में वृद्धि हेतु जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही प्री एवं पोस्ट टेस्ट के माध्यम से स्व मूल्यांकन की सुविधा भी प्रदान करेंगे। इन विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. हिमांशु वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता, समस्त ब्लाकों से बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, डीईओ वहीं जिला स्तर से मनीष विश्वकर्मा, वरूण दुबे, नरेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   8 Nov 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story