पन्ना: लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पहुंची पन्ना, किया गया स्वागत

लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पहुंची पन्ना, किया गया स्वागत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ऑल इण्डिया लीनेस क्लब पन्ना की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सोनाली ओस्तवाल व एरिया १२ की एरिया ऑफिसर मीना अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष सरोज जैन के पन्ना पहुंचने पर एक स्थानीय होटल में लीनेस क्लब पन्ना की सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से राखी पाट्कर व साधना पाट्कर द्वारा की गई। कार्यक्रम में ख्याति पाट्कर व कायू पाण्डेय ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी। क्लब की बहिनों में अंजली सिंह, शालिनी जायसवाल, श्वेता गुप्ता, शशि बाला त्रिपाठी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जो कि बड़ा ही मनमोहक रहा। जुगल किशोर जी महाराज की नगरी पन्ना में अतिथियों के स्वागत में बुंदेली गीत की प्रस्तुति निधि पटेरिया द्वारा दी गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह लीनेस अध्यक्ष रचना पाट्कर द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की पन्ना अध्यक्ष रचना पाट्कर, सचिव शिखा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शालिनी जायसवाल, चेयरपर्सन राखी पाट्कर, चेयरपर्सन शशि बाला त्रिपाठी, साधना पाट्कर, सुनीता गुप्ता, अंजली सिंह, कुमकुम राजे, श्वेता गुप्ता, डॉ. जागृति राजपूत, डॉ. मुदिता निगम, अमिता तिवारी, श्रीमती जैन, संगीता राय, निधि पटेरिया उपस्थित रहीं।

Created On :   17 Sept 2023 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story