- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की...
पन्ना: जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, जिला संयोजक आर.के. सतनामी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राहत राशि वितरण, बजट आवंटन, विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति सहित प्राथमिकता क्रम से पीडित व्यक्तियों को राशि का वितरण तथा प्रकरण में सजा प्राप्त, बरी, राजीनामा और फरार आरोपियों के प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही आरोपियों के बरी होने की स्थिति में अपील, जाति प्रमाण पत्र की समस्या के निराकरण, शिविर के माध्यम से पीडित व्यक्तियों के खाता खुलवाने के संबंध में भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही उपस्थित शासकीय-अशासकीय सदस्यों से आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए। न्यायालय के सिद्धांत अनुसार आवश्यक कार्यवाही, अशासकीय सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक करने, नियमित रूप से प्रकरणों के फॉलोअप, राहत राशि के मामलों में अन्य जिलों के कलेक्टर से समन्वय के मुद्दों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
Created On :   2 Oct 2023 3:14 PM IST