- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पिपरवाह के लाडली बहना योजना...
ग्राम पिपरवाह के लाडली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल हुए संभागायुक्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत शनिवार को गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरवाह में आयोजित लाडली बहना योजना की प्रथम सहायता राशि वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उत्साह के साथ बडी संख्या में उपस्थित लाडली बहनों से संवाद कर योजना तथा लाडली बहना सेना के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस योजना के माध्यम से सशक्त और मजबूत बनें। महिलाओं ने योजना के बारे में अपनी राय भी व्यक्त की।कमिश्नर डॉ. रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और परिवार में निर्णय क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की गई है। डीबीटी सक्रिय खातों में बहनों को राशि अंतरित की जाएगी।
किन्हीं कारणोंवश डीबीटी और आधार लिंकेज नहीं करवा सकी महिलाओं को उक्त प्रक्रिया पूर्ण करते ही योजना का लाभ मिलने लगेगा। पन्ना जिले में लगभग 1 लाख 79 हजार महिलाओं को इसका लाभ मिलने पर बधाई दी और कहा कि राशि का बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा और परिवार के लिए सदुपयोग करें। योजना में प्रतिमाह मिलने वाली निश्चित राशि से महिलाओं के जीवन में बदलाव आएगा। निरंतर चलने वाली यह योजना सफल होगी।इसके पहले संभागायुक्त डॉ. रावत ने पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पुरैना पहुंचकर पात्र महिलाओं की सूची का अवलोकन किया और 15वें वित्त से निर्मित 10 लाख रूपए लागत की बाउन्ड्रीवाल का जायजा भी लिया।
जिला पंचायत सीईओ से योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी लेकर आवेदन पत्र तथा आवेदन पंजी व निराकरण पंजी का अवलोकन किया। पंचायत भवन की व्यवस्था एवं रखरखाव की प्रशंसा भी की। इसके उपरांत जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत रक्सेहा पहुंचकर महिलाओं के साथ योजना के बारे में चर्चा की और यहां नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य के संबंध में निर्देश दिए। यहां उपस्थित लाडली बहनों के साथ सेल्फी स्टैण्ड में सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।बैठक में की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कमिश्नर डॉ. रावत ने स्थानीय सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।
साथ ही ऊर्जा और वन विभाग के मामले में एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। पीवीसी आयुष्मान कार्ड, खाद उपलब्धता, जल जीवन मिशन एवं पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन कार्य नगरीय निकाय के स्वच्छता सर्वेक्षण और फसल उपार्जन का भुगतान तथा सीखो.कमाओ योजना सहित 12 से 14 जून तक आयोजित अन्न उत्सव की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित थे।
Created On :   11 Jun 2023 11:19 AM IST