- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डॉ भीमराव अंबेडकर नाइट क्रिकेट...
डॉ भीमराव अंबेडकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना परिसर रैपुरा मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत दिनो चल रहा था जिसका आज समापन हुआ जहां पर 42 टीमों ने अपना अपना हुनर दिखाया पुलिस ग्राउंड रैपुरा में रीठी 11 और दमोह गुरु टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ दमोह गुरु टीम ने 133 रन का स्कोर खड़ा किया वही रीठी इलेवन ने 118 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए और टीम सिमट कर रह गई। दमोह टीम ने शानदार जीत हासिल की शाहिद खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया दमोह गुरु टीम के खिलाड़ी आदित्य को बेस्ट बल्लेबाजी का अवार्ड दिया गया। शाहिद खान ने मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। दर्शकों ने ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ खिलाडियो का स्वागत किया।
इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस के जवान तैनात रहे। थाना प्रभारी सुधीर बैगी ने सभी आयोजक समिति के लोगों का फूल माल्यार्पण कर स्वागत किया। पुलिस ग्राउंड क्रिकेट मैदान को सजाने में रेपुरा क्षेत्र के लोगों का रेपुरा व्यापारी संघ का रेपुरा पुलिस लाइन का साथ में नेता गणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा उपस्थिति डॉक्टर रजनीश शास्त्री दीनदयाल शर्मा ममता अशोक जैन पूरे मंच का संचालन राजीव खरे के द्वारा किया गया मैच का आंखों देखा हाल अमित कुशवाहा नीतीश खरे ललित खरे संजीब खरे गफ्फार खान समीर राजू शर्मा समीर हसन चिश्ती आशीश गगन सोनी मैच के समापन में मंच पर रहे नेता का पूर्व सरपंच विजय मोदी भाजपा नेता उमेश सोनी अशोक जैन, डॉ. अमित खरे एवं सभी पत्रकारगण मौजूद रहे। क्षेत्र से आए खिलाडियो ं ने एवं दर्शकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक समिति को बारंबार बधाई दी और यह भीथ कहां इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष रैपुरा में होते रहे है।
Created On :   12 Jun 2023 2:34 PM IST