पन्ना: दबंगों के डर से पीडित परिवार का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

दबंगों के डर से पीडित परिवार का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा थाना के ग्राम पौडी निवासी महिला श्रीमती गौरीबाई पति किशोरी पाल ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का उदर-पोषण करती है गांव के ही राममिलन व माखनलाल द्वारा उसे आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है जिस पर उसके द्वारा आरोपियों की थाना रैपुरा में दिनांक १९ नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिससे नाराज होकर आरोपी उसे अब धमकाते हुए कहते कि तुम रिपोर्ट वापिस ले लो नहीं तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार का हम लोग गांव में रहना मुश्किल कर देंगे।

आवेदिका गौरीबाई ने बताया कि दिनांक २० नवम्बर को दोनों आरोपी राममिलन व माखनलाल उसके घर आ धमके और दरवाजे पर खडे होकर अभद्र गालियां दे रहे थे और कह रहे थे कि तुम अपनी रिपोर्ट वापिस ले लो नहीं अच्छा नहीं होगा। आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जिनके खिलाफ जिनके विरूद्ध कोई बोलने को तैयार नहीं होता है और थाना रैपुरा पुलिस भी आरोपियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। आरोपी सभी से कहते हैं कि इसका व इसके परिवार को गांव से बाहर करना है फिर चाहे कुछ भी हो जाये। आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Created On :   22 Nov 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story