- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहाडीखेरा मार्ग में पलटा डम्फर
पन्ना: पहाडीखेरा मार्ग में पलटा डम्फर
By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2023 3:01 PM IST
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। निर्माणाधीन पहाडीखेरा मार्ग में लगातार सडक़ हादसे सामने आ रहे है। आज रविवार दिनांक १५ अक्टूबर को जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप ठाकुर बाबा के स्थान पर एक डम्फर क्रमांक एमपी-२०-एचडी-७०६७ पलटकर र्दुघटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही है कि डम्फर चालक बाबूलाल बंजरा पिता फागूलाल बंजरा उम्र ३० वर्ष निवासी सिवनी को अधिक चोटें नहीं आई। बताया जा रहा है कि मार्ग में अत्याधिक धूल उड़ती है जिसके चलते वाहन चालक भ्रमित हो गया और सडक़ के किनारे की मिट्टी धसकने के साथ ही अनियंत्रित होकर डम्फर पलट गया। जो डम्फर पलटा है वह सडक़ निर्माण कर रही एजेन्सी का ही बताया जा रहा है।
Created On :   16 Oct 2023 3:01 PM IST
Next Story