पन्ना: मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम पहुंचाने एवं वापसी के लिए ड्यूटी निर्धारित

मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम पहुंचाने एवं वापसी के लिए ड्यूटी निर्धारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में रविवार 3 दिसम्बर को मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी पहुंचाने और मतगणना उपरांत वापिस स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने एवं स्ट्रांग रूम सील करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिला कोषालय अधिकारी गौरव गुप्ता को स्ट्रांग रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य में सहयोग के लिए सहायक ग्रेड-2 एम.पी. गुप्ता एवं सहायक ग्रेड-3 लखन वर्मा, योगेश खरे, श्रवण विश्वकर्मा तथा भृत्य राजबहादुर कोल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभावार स्ट्रांग रूम प्रभारी और स्ट्रांग रूम सहायक एवं मददगार की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। पवई विधानसभा के लिए सहायक कोषालय अधिकारी अंशु खरे को कक्ष क्रमांक 01 का और सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू को कक्ष क्रमांक 02 का स्ट्रांग रूम प्रभारी बनाया गया है जबकि स्ट्रांग रूम सहायक के लिए सूर्यप्रकाश द्विवेदी, मोहनीश धोटे एवंं लखनलाल वर्मा तथा मददगार के लिए राजकुमार आदिवासी एवं मुन्नालाल नागर को नियुक्त किया गया है। गुनौर विधानसभा का स्ट्रांग रूम प्रभारी सहायक पेंशन अधिकारी आर.के. रवि को नियुक्त कर सरजू प्रसाद प्रजापति और सचिन शिवहरे को स्ट्रांग रूम सहायक तथा देवशरण दहायत और मनीष तिवारी को मददगार नियुक्त किया गया है जबकि सहायक कोषालय अधिकारी आर.पी. प्रजापति को पन्ना विधानसभा का स्ट्रांग रूम प्रभारी नियुक्त कर जे.पी. लखेर एवं अंकित सिंह को स्ट्रांग रूम सहायक तथा मिलन प्रजापति एवं सुनील आदिवासी को मददगार नियुक्त किया गया है।

Created On :   29 Nov 2023 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story