- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दक्ष केंद्र में आयोजित होगा ई-कोर्ट...
दक्ष केंद्र में आयोजित होगा ई-कोर्ट प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय के निर्देशानुसार यादवेंद्र क्लब स्थापित ई-दक्ष केंद्र में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए न्यायालय प्रक्रिया से संबंधित ई-कोर्ट सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। उक्त प्रशिक्षण जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी के मार्गदर्शन में केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक वैभव सोनी तथा प्रशिक्षक धीरज पाण्डेय के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमे लोक अभियोजन, जेल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खनिज संसाधन आदि विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वरिष्ठ प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जाएगा और इसी तरह अन्य विभागों एवं कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ई-कोर्ट से संबंधित ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे हाईकोर्ट एवं जिला कोर्ट सर्विसेज, ई-फाइलिंग, ई-पे तथा वर्चुअल कोर्ट आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिससे कार्यालय स्तर पर प्रकरणों की बेहतर मॉनिटरिंग तथा पारदर्शिता के साथ त्वरित निराकरण संभव हो सके।
Created On :   25 July 2023 11:47 AM IST