- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज आंधी-तूफान से घण्टों बाधित रही...
पन्ना: तेज आंधी-तूफान से घण्टों बाधित रही विद्युत आपूर्ति
By - Bhaskar Hindi |10 May 2024 9:49 AM IST
- तहसील क्षेत्र में अचानक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी
- तेज आंधी-तूफान से घण्टों बाधित रही विद्युत आपूर्ति
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। तहसील क्षेत्र में बुधवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली जिससे लोगों के घरों के बाहर रखा समान व बाजारों में दुकानदारों द्वारा लगाया गया समान गिर गया। वहीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड गिरने से विद्युत लाईन धराशायी हो गईं जिससे घण्टों क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हुई। हालांकि हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोडी बहुत राहत भी मिली। बिजली विभाग से मिली सूचना के अनुसार 33 केव्हीए के खंभों पर पेड़ गिरे जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
यह भी पढ़े -लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को मानदेश राशि का हुआ भुगतान
Created On :   10 May 2024 9:49 AM IST
Next Story