पन्ना: कृषि महाविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस

कृषि महाविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस
  • कृषि महाविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस
  • कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की

डिजिटल डेस्क, पन्ना। 5 जून को कृषि महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ए.पी. सुमन डीडीए पन्ना रहे। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा सपना राजपूत, सेजल सेन, रितु नार्वे, एवं दिव्यांशिका त्यागी ने सरस्वती वंदना से की। पर्यावरण दिवस का संक्षिप्त वर्णन छात्रा महक पटेरिया ने किया। छात्रा छविता बिसेन ने पर्यावरण संरक्षण के तरीके पोस्टर बनाकर समझाए। छात्रा वंदना भल्लावी और पूनम उईके ने जलचपर एक मॉडल प्रस्तुत किया। स्क्रैप पोस्टर के माध्यम से छात्रा दिव्यांशिका त्यागी ने जलवायु परिवर्तन के कारणों पर प्रकाश डाला। पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले पर्यावरणविद् जैसे दरिपल्ली रमैया एवं सालूमर दाथिमक्का की जीवनी बताकर छात्र अभिषेक कुशवाहा एवं छात्रा दिव्यांशिका ने विद्यार्थियोंको वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े -पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान का किया शुभारंभ, दहलान चौकी में हुआ तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

छात्र प्रशांत शर्मा, सुनील जैसवाल, अखिलेष भार्गव, नारायण सिंह, श्यामतॅवर एवं वीरेन्द्र ने एक मूक नाटिक के द्वारा वृक्षों की महत्ता बताई। डॉ. सुमन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को कैंम्पस में हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अंत में अधिष्ठाता डॉं. विजय कुमार यादव ने मुख्य अतिथि एवं समस्त विद्यार्थियों के प्रयासो की सराहना करते हुए सभी को वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉं. दीप्ती तिवारी एवं डॉ. अनिल कुमार कोरी ने किया तथा समस्त अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -डॉक्टरी परीक्षण को लेकर परेशान हुई दो नाबालिक, जिला चिकित्सालय में नहीं हैं द्वितीय श्रेणी की महिला चिकित्सक

Created On :   8 Jun 2024 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story