पन्ना: अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाडा के उपलक्ष्य में महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पन्ना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय बाल विवाह एक अभिशाप रहा। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर कई छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदश्रन करने तथा विजिट करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गिरिजेश शाक्य, महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष व निदेशक समाज सेवी आशीष कुमार बोस, पुस्तकालयाध्यक्ष नरेश पटेल, सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश पाठक, डॉ. फरीद अहमद सौदागर सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Created On :   19 Oct 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story