- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त ईटीपीबीएस...
पन्ना: 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त ईटीपीबीएस की होगी गणना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना रविवारए 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से डाक मतपत्र की गणना के साथ शुरू होगी। पन्ना विधानसभा के लिए 4 और पवई एवं गुनौर विधानसभा के लिए डाक मतपत्र की गणना हेतु 3-3 टेबिल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्र की गिनती के साथ सर्विस वोटर्स के ईटीपीबीएस की गणना भी की जाएगी। सुबह 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त डाक सेवा के मतपत्र को गणना में शामिल किया जाएगा। डाकघर के माध्यम से प्राप्त ईटीपीबीएस के लिफाफे प्रतिदिन सायं 3 बजे तक अथ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके उपरांत इसे जिला कोषालय में जमा कराया जाता है। 3 दिसंबर को प्रात: 6 बजे पुलिस अभिरक्षा में डाक मतपत्र की सील्ड पेटियों को विशेष वाहन से मतगणना स्थल में गणना के लिए ले जाने जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से पेटियां प्राप्त की जाएंगी।
Created On :   29 Nov 2023 12:13 PM IST