पन्ना: स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत: कलेक्टर

स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत: कलेक्टर
  • नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम शहर
  • स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम शहर के जगदीश स्वामी टाउन हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय एवं कलेक्टर सुरेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर पन्ना ने कहा कि यह बहुत ही साहस संस्था की अनुभवी टीम है। इस टीम के साथ मिलकर शहर को स्वच्छता में आगे बढ़ाएं एवं सामूहिक रूप से जागरूकता की जरूरत है।

यह भी पढ़े -मसूर की राशि का भुगतान कराये जाने की कलेक्टर से की मांग

कलेक्टर ने कहा कि व्यवहार परिवर्तन करना सबसे मुश्किल काम है हमारे शहर में भी नागरिक जागरुक हो रहे हैं एवं टीम के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में कम से कम मिले जिससे हम स्वच्छता में नंबर-१ बनाएं यह सब हमारी जिम्मेदारी है। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका का सहयोग करें एवं कचरे को स्वच्छता गाड़ी में ही डालें। उन्होंने कहा अभी कचरा संग्रहण केंद्र में 4 टन की ही क्षमता है इसको 10 टन होना चाहिए। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं उन्होंने कहा पन्ना पर्यटन नगरी है इसको साफ -स्वच्छ रखें। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले, जगन्नाथ साहू एसबीआई फांउडेशन, राजवीर सिंह साहस संस्था सहित पार्षदगण एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रीना वाल्मीकि के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -करीब 80 लाख हो सकती है पन्ना में मिले 19.22 कैरेट हीरे की कीमत कलेक्टर सुरेश कुमार

Created On :   25 July 2024 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story