पन्ना: रात्रि गश्त में आबकारी पुलिस ने ढाबे से पकडी अवैध शराब

रात्रि गश्त में आबकारी पुलिस ने ढाबे से पकडी अवैध शराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आचार संहिता लागू होने के बाद से पन्ना जिले में आबकारी विभाग की सक्रियता बढ गई है। शहर में विभिन्न होटल, ढाबों में अवैध शराब विक्रय की आशंका के चलते आबकारी विभाग द्वारा रात्रि में गश्त भी की जा रही है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान पन्ना शहर की चारों शराब की दुकानों का आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर अवलोकन किया गया। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये गए पाई गईं कमियों को दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके बाद रात्रि गश्त करते हुए शहर के ऐसे सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई जहाँ मद्यपान करते हुए लोगों की संभावना है जैसे बेनीसागर, धरम सागर, लोकपाल सागर, मठया तालाब, दहलान ताल क्षेत्र के आसपास गश्त की गई।

वहाँ उपस्थित लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की समझाईश दी गई। इसके बाद अमानगंज मार्ग पर अमझिरिया ग्राम में स्थित शिवा ढाबा की तलाशी ली गई। जिसमे 20 पाव गोआ व्हिस्की, 5 पाव इम्पीरियल ब्लू और 8 बोतल बियर अनुमानित कुल लगभग 5000 रुपये जप्त की गई। ढाबे पर उपस्थित कर्मचारी बृजपाल सिंह पिता कृष्णा आदिवासी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(१) का प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक नम्रता साहू, नगर सैनिक वीरेन्द्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, सुहैल खान और जितेन्द्र कुशवाहा आदि शामिल रहे।

Created On :   12 Oct 2023 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story