- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक, चुनाव...
पन्ना: व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक, चुनाव दायित्वों के गंभीरतापूर्वक निर्वहन के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अभ्यर्थी और राजनैतिक दल के विभिन्न निर्वाचन व्यय पर निगरानी और लेखा कार्य संधारण की मॉनिटरिंग के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वेणुधर गोडेसी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री गोडेसी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभावार नियुक्त व्यय टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गंभीरता एवं सजगतापूर्वक व्यय लेखा कार्य संपादन के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
व्यय प्रेक्षक ने विधानसभावार गठित व्यय टीम के अधिकारियों से कार्य व दायित्वों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और वीवीटी सहित अन्य गठित टीम के अधिकारियों से समन्वय के साथ बेहतर कार्य के निर्देश दिए। नगदी, शराब सहित अन्य सामग्रियों की जप्ती के संबंध में सजगतापूर्वक कार्य कर तत्काल सूचना देने और आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। विभिन्न स्थानों पर स्थापित नाका में चेकिंग और जप्ती संबंधी कार्यों में बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया। विभिन्न नाकों पर नियमित रूप से अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति और अन्य गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिए कहा।
उन्होंने पुलिस बल की उपलब्धता और तैनाती के संबंध में भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में की गई तैयारियों और गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने मतदाताओं, मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती, परिवहन व्यवस्था, चुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विभिन्न नाकों की स्थापना और बाउण्ड ओवर इत्यादि की कार्यवाही से अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नगदी और शराब जप्ती सहित अन्य कार्यवाहियों की जानकारी दी गई।
नाकों पर पहुंचकर किया निरीक्षण
व्यय प्रेक्षक ने बैठक उपरांत विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर स्थापित एसएसटी नाकों का निरीक्षण भी किया। दहलान चौकी एसएसटी प्वाइंट के भ्रमण के दौरान अधिकारियों को आवागमन वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर वीडियोग्राफी के निर्देश दिए। मडला स्थित नाका का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम अशोक अवस्थी एवं व्यय प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी रवि पटेल भी उपस्थित थे।
Created On :   23 Oct 2023 12:40 PM IST