पन्ना: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जताया आभार

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जताया आभार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना को राज्य स्तरीय अंडर-१४ बालक-बालिका प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक २२ नवम्बर से २५ नवम्बर २०२३ तक आयोजित की गई। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा द्वारा जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय का आभार जताया गया है जिनके कुशल निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके अलावा प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा अन्य विभाग नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, जनसंपर्क विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं खिलाडियों की आवासीय व्यवस्था, परिवहन, मैदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निर्माण, भोजन, पंजीयन कार्य में लगे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य, समस्त अधिकारी, पीटीआई, खेल शिक्षक व समस्त कर्मचारी जिनके अथक प्रयास से प्रतियोगिता सफल रूप से सम्पन्न हो सकी। वहीं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त पत्रकारगणों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार संबधी व मीडिया प्रभारी राजकुमार रिछारिया का सभी आयोजकगणों द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया। पूरे मैचों को व्यवस्थित अनुशासन में रहकर सम्पन्न कराने के लिए शमीम खान पीटीआई उत्कृष्ट विद्यालय शाहनगर और मनोज खरे पीटीआई सीएम राइज पन्ना की टीम को धन्यवाद दिया। आवासीय व्यवस्था में पंकज श्रीवास्तव की पूरी टीम, परिवहन में जाविर खान, धन प्रसाद शर्मा, मनोज शर्मा, भोजन में देवप्रकाश विश्वकर्मा, अवधेश खरे, पंजीयन कार्य में प्राचार्य देवेश दुबे, सुनील पाण्डेय और उनकी पूरी टीम सभी अधिकारी, कर्मचारियों का आभार जताया गया। जिनके सहयोग से प्रतिगोगिता निर्विघ्न सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता को शुरू से अंत तक लीड करने वाले शिवकुमार मिश्रा दद्दा, अमित परमार एवं देव प्रकाश विश्वकर्मा, मनीष दुबे, निशा कम्प्यूटर ऑपरेटर का आभार जिन्होंने हर कदम पर समस्या समाधान करने में मेरी मदद की। उदघाटन और समापन कार्यक्रम में ड्रेस कोड के साथ जिन महिला शिक्षकों ने मैदान में मार्चपास्ट में शामिल हुई उनका भी आभार जताया।

Created On :   27 Nov 2023 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story