पन्ना: कृषि विभाग मे पदस्थ विस्तार अधिकारी की सड़क दुर्घटना मे मौत

कृषि विभाग मे पदस्थ विस्तार अधिकारी की सड़क दुर्घटना मे मौत
  • कृषि विभाग मे पदस्थ विस्तार अधिकारी की सड़क दुर्घटना मे मौत
  • पुलिस चौकी के आगे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर मे पदस्थ कृषि विभाग मे विकास विस्तार अधिकारी विनोद सिंह चौहान की सडक दुर्घटना मे मौत हो गई है बताया जाता है कि श्री चौहान मोटर साईकिल से बराछ होते हुए गुनौर जा रहे थें। उसी दौरान बराछ पुलिस चौकी के आगे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी। जिससे चौहान बुरी तरह घायल हो गये। तत्काल लोगो द्वारा सूचना दी गई जिस पर श्री चौहान को जिला अस्पताल इलाज के लिए पन्ना लाया गया। जहां पर डॉक्टरो द्वारा ईलाज किया गया लेकिन गंभीर चोटे लगने के कारण ईलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। श्री चौहान ग्वालियर के निवासी थे तथा कई वर्षो से पन्ना जिले मे कृषि कल्याण विभाग मे पदस्थ थें। श्री चौहान के निधन पर कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़े -अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान,107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट

Created On :   16 April 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story