पन्ना: पुलिस लाइन में डाक मतपत्र से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित

पुलिस लाइन में डाक मतपत्र से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस विभाग के लोकसेवकों को डाक मतपत्र के माध्यम से पुलिस लाइन पन्ना में 10 एवं 11 नवम्बर को मतदान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पुलिस लाइन में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी और सुविधा केन्द्र के लिए दल का गठन भी किया गया है। पवई विधानसभा के लिए तहसीलदार कैलाश प्रसाद कुर्मी, गुनौर विधानसभा के लिए तहसीलदार आशुतोष मिश्रा और पन्ना विधानसभा के लिए तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व सौंपकर सभी व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संपादन के निर्देश दिए गए हैं।

सुविधा केन्द्र के लिए गठित दल में पवई विधानसभा के लिए सहायक शिक्षक मुन्नालाल मिश्रा को पीठासीन अधिकारी, माध्यमिक शिक्षक राकेश कुमार तिवारी को मतदान अधिकारी और प्राचार्य जान्हवी खरे को अनुप्रमाणन अधिकारी, गुनौर विधानसभा के लिए सहायक शिक्षक विनोद कुमार शर्मा को पीठासीन अधिकारी, संजय अग्रवाल को मतदान अधिकारी और प्राचार्य भारती खरे को अनुप्रमाणन अधिकारी तथा पन्ना विधानसभा के लिए सहायक शिक्षक राजेन्द्र कुमार मिश्रा को पीठासीन अधिकारी, सहायक ग्रेड-3 राधाकृष्ण गोस्वामी को मतदान अधिकारी और प्राचार्य रंजना खरे को अनुप्रमाणन अधिकारी बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में मतदान का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

Created On :   10 Nov 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story