पन्ना: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
  • पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलहाई गांव में
  • आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलहाई गांव में बारिश और गरज के बीच गिरी आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनारायण लोध पिता श्रीपाल लोध उम्र ३० वर्ष निवासी सलहाई गुरूवार १८ जुलाई को अपने खेत में जुताई करने के लिए गया था। दोपहर करीब २ बजे बारिश तेज होने की वजह से वह जुताई का कार्य बंद कर खेत के किनारे बनी झोपडी तक पहुंचा इसी दौरान जहां पर तेज गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर रामनारायण वही जमीन पर गिरकर तपडने लगा तभी वहां समीप खेत में काम कर रही एक बच्ची ने यह देखा तो उसने घर पहुंचकर रामनारायण के भाई राम निरंजन की इसकी जानकारी दी गई इसके बाद परिजनो द्वारा रामनारायण को अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सको द्वारा परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में पीने के पानी की किल्लत बरकरार, न के बराबर बारिश से धान, उडदा, मूंग सहित अन्य खरीफ की फसलों को बचाने का संकट

Created On :   19 July 2024 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story