- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान...
पन्ना: आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कजगुआं निवासी एक किसान की आकाशीय बिजली गिर जाने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ४५ वर्षीय कृषक वीरन लोधी पिता दुलैया लोधी आज १६ अक्टूबर की शाम को लगभग ०६ बजे अपने खेत में काम कर रहा था उसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में किसान आ गया। घटना के बाद परिजनों द्वारा किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा परीक्षण करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना थाना रैपुरा पुलिस को प्राप्त हुई तो पुलिस द्वारा इस घटना के संबध में जानकारी प्राप्त की गई तथा घटना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   17 Oct 2023 2:04 PM IST