पन्ना: सर्वे के बाद भी तालाब के विस्तारीकरण नहीं होने से किसान नाराज

सर्वे के बाद भी तालाब के विस्तारीकरण नहीं होने से किसान नाराज
Farmers angry over pond not being expanded even after survey

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी उत्सव का रंग चढ़ा हुआ है चुनावी मैदान में राजनैतिक दलो के नेता कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोटरों के मतदाताओ के दरवाजों में दस्तक दे रहे है। इस चुनावी उत्सव के बीच आम गरीब जन किसान अपनी-अपनी समस्याओ से जूझ रहे है। जिले में बीते कुछ सालो से बारिश की स्थिति यह है कि लोगो को सूखे का सामना करना पड रहा है जहां पर थोडा बहुत पानी मिल रहा है वहां पर फसल की पैदावार की स्थिति काफी कमजोर है किसान एक बार फिर से अपनी रवि की फसल के लिए जुताई बोनी आदि के लिए रूपए पैसो के साथ ही खाद्य,बीज की व्यवस्था के लिए जदोजहद कर रहे है इन सबके बीच कई गांवों में किसान जो जिनके पास खेतो तक पानी पहुंचने के लिए सिचांई के साधन नही है वे बारिश के होने पर ही अपने खेतों में रवि की पैदावार ले पाते है और बारिश नही होने पर उनके खेत सूखे के सूखे रह जाते है ऐसे किसानों को वर्षाे से दरकार है कि शासन-प्रशासन और सरकार ऐसा कार्य करवायेगी जिससे उनके खेतो के लिए पानी मिल सके और वह खेती किसानी कर सकें किन्तु कई किसानों की उम्मीदें हर साल टूट रही है ऐसा ही एक गांव पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग १० किलोमीटर दूर स्थित दहलान चौकी है जहां पर ज्यादातर किसानों के खेत सूखे पडे हुए है।

बारिश नही हुई है और उनके गांव के आसपास के क्षेत्र में पानी का कोई ऐसा श्रोत नही है अपने खेतों में दान उगाने के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें। खेतों की पानी की व्यवस्था नही होने के चलते किसानों की नाराजगी चुनाव को लेकर इस गांव में देखी जा सकती है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र में बंगरनपुरा जो काफी पुराना तालाब है राजस्व अभिलेखो के अनुसार इस तालाब का रकवा लगभग ६५ एकड़ क्षेत्र का है वर्षाे पुराने हमारे इस गांव के तालाब में पानी आने इतना अधिक श्रोत है कि पूरे गांव के सभी किसानों के खेत में सिचांई के लिए इस तालाब से भरपूर पानी उपलब्ध हो सकता है इसके लिए हमारे द्वारा जिन प्रतिनिधियों को चुना उनके समक्ष ६५ एकड़ रकवा क्षेत्र के तालाब के गहरीकरण के साथ ही इसका विस्तार किए जाने और तालाब की मेढ़ आदि का नवीन सिरे विस्तारीकरण के अनुरूप निर्माण कार्य कराये जाने की मांग रखी जिसको लेकर सर्वे का कार्य भी करवाया गया था किन्तु सर्वे कार्य करवाये जाने के बाद तालाब गहरीकरण एवं विस्तारीकरण को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की ओर से कार्यवाही नही की गई है। जिसके चलते गांव के किसान खेत होने के बावजूद रवि की फसल नही ले पा रहे है। स्थानीय कृषक अमान सिंह ने बताया कि हमारे गांव की इस चुनाव में भी यहीं सबसे प्रमुख मांग है कि जो हमारे खेतो के लिए पानी की व्यवस्था करेगा उन्हें ही हमारे गांव के लोग चुनेंगे।

Created On :   10 Nov 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story