पन्ना: लापता पुत्री का पता लगाने पिता ने पुलिस अधीक्षक से की फरियाद

लापता पुत्री का पता लगाने पिता ने पुलिस अधीक्षक से की फरियाद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरदुआ के मडवा ग्राम निवासी एक छात्रा विगत दिनांक १७ अगस्त से लापता है। लापता छात्रा के पिता द्वारा इस संबध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पुत्री का पता लगाए जाने की मांग की है। पिता ने आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री हरदुआ में कक्षा १२वीं में अध्ययरत थी जो दिनांक १७ अगस्त को अंकसूची लेने हरदुआ खम्हरिया हायर सेकेण्डरी विद्यालय गई थी उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी हरदुआ पुलिस चौकी को दी थी जिस पर पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण दर्ज किया है किंतु दो माह व्यतीत हो चुके हैं पुलिस उसकी लापता पुत्री का अब तक पता नहीं लगा पाई है पिता ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि जिन व्यक्तियों पर उसे संदेह है उसकी जानकारी उन्होंने हरदुआ पुलिस चौकी को भी दी है किंतु आज दिनांक तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। पीडित पिता ने पुलिस अधीक्षक से पुत्री के संबध में जानकारी लगाए जाने हेतु मांग की है।

Created On :   18 Oct 2023 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story