पन्ना: हिस्सा बांट के लिए मना करने पर पिता के साथ मारपीट

  • पन्ना कोतवाली अंतर्गत पन्ना नगर पालिका क्षेत्र की ग्राम कुंजवन
  • हिस्सा बांट के लिए मना करने पर पिता के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली अंतर्गत पन्ना नगर पालिका क्षेत्र की ग्राम कुंजवन मेें हिस्से बांट को लेकर ७५ वर्षीय वृद्ध पिता के साथ पुत्र द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी वृद्ध गुरूपद पिता रेवती मोहन दास निवासी शीलता माता मंदिर के पास कुंजवन द्वारा कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जहां पर उसने पुलिस को बताया कि उसके चार पुत्र है। दिनांक २७ अप्रैल २०२४ की रात लगभग ११ बजे की बात है वह एवं उसकी पत्नी सो रहे थे तभी उसके तीसरे नंबर का पुत्र गोलकदास गांव में घूमकर घर आया और मुझे सोते हुए जागकर बोला कि मेरे हिस्से की जमीन व घर दे दो तो उसने कहा कि किसी को हिस्सा नही दिया है तुम्हें भी नही दूँगा इसी बात को लेकर गोलकदास ने हांथ में लिए मोबाइल को फेंकर मारा जो बांयी आंख में लगा है तथा उसे पकडकर घूसों से मारपीट करने लगा चिल्लाने पर लडके गोविन्द दास व पत्नी गीतारानी दास ने बीच-बचाव किया। लडका गोलकदास जाते वक्त कह रहा था अगर कल तुमने हिस्सा नही दिया तो जान से खत्म कर दूँगा। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पुत्र गोलकदास के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294,323,50६ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेें लिया है।

यह भी पढ़े -मोटर साइकिलों को ठोकर मारते हुए रेडीमेड कपड़ो की दुकान तक पहुंची अनियंत्रित कार

Created On :   30 April 2024 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story