- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी रंजिश के चलते हुए मारपीट
पन्ना: पुरानी रंजिश के चलते हुए मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम सिरी में पुरानी बुराई को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी ेके अनुसार फरियादी श्रीमती प्रीती प्रजापति पति संतू प्रजापति उम्र 22 वर्ष ने अपने पति संतू प्रजापति के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शिवकुमार प्रजापति से पुरानी बुराई है। आज दिनांक 26 नवम्बर 2023 के शाम करीब 07 बजे मैं अपने घर के सामने खडी थी उसी समय शिवकुमार प्रजापति मेरे दरवाजे से निकला और मुझे देखकर बेवजह अपशब्द कहने लगा तो मैंने उसे ऐसा करने से मना किया जिस पर उसके द्वारा मुझे एक घूसा मारा जो मेरे पीठ में लगा जिस पर मैं चिल्लाई तो मेरे पति मुझे बचाने आ गए जिस पर शिवकुमार द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई। मेरे ससुर हक्के प्रजापति ने मौके पर आकर मुझे व मेरे पति को बचाया फिर भी शिवकुमार प्रजापति धमकी देते हुए कह रहा था कि अब दोबारा मिलोगे तो जान से मार दूंगा। मारपीट में मुझे पीठ में मूंदी चोट एवं मेरे पति के गले में खरोंच के निशान हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला की विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   28 Nov 2023 11:24 AM IST