शराब के लिए रूपए नहीं देने पर मारपीट

शराब के लिए रूपए नहीं देने पर मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाने के ग्राम रिछोैडा में शराब के लिए रूपए मांगने पर मना करने पर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने फरियादी ललता पटेल पिता घसोटी पटेल उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम रिछौडा की रिपोर्ट पर आरोपी हक्के पटेल उर्फ कृष्ण कुमार पटेल के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२७, २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार दिनांक ०६ जून २०२३ को शाम ०६ बजे फरियादी ललता पटेल अपने घर के अंदर था बगल के मकान की छत से आरोपी हक्के उर्फ कृष्ण कुमार पटेल ने शराब पीकर दरवाजे में शराब का क्वार्टर फेंका तो तब फरियादी ने इस पर आपत्ति जाहिर की इसके बाद हक्के पटेल वहां पहँुच गया और शराब के लिए १०० रूपए की मांग करने लगा मना करने पर गाली-गलौच करते हुए फरियादी को पकड़ा लिया और झूमा झपटी करने लगा जिसे बचाने पहँुची फरियादी की पत्नी गोमती को आरोपी ने धक्का मारा जिससे उसे पैर में चोट लगी। घटना पर मौके पर पहुँचे लोगो के द्वारा बीच-बचाव किया गया।

Created On :   8 Jun 2023 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story