पन्ना: बारी लगाने को लेकर विवाद में मारपीट

बारी लगाने को लेकर विवाद में मारपीट
  • अजयगढ थाना की हनुमतपुर चौकी के ग्राम बनहरीकला
  • बारी लगाने को लेकर विवाद में मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना।अजयगढ थाना की हनुमतपुर चौकी के ग्राम बनहरीकलामें खेत के रास्ते में बारी लगाने के विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी रामआसरे पिता स्वर्गीय श्रीराम यादव उम्र ५५ वर्ष निवासी बनहरीकला ने घटना विवाद को लेकर बताया कि १ जून २०२४ को शाम करीब ५ बजे की बात है वह अपने घर के सामने अपने हिस्से की जमीन में बारी लगा रहा था तभी उसके पडोसी कम्पा यादव का पुत्र नारायण आया और बोला कि रास्ता क्यों बंद कर रहे हो तब उसने उससे कहा कि तुम्हारी बहिन के बच्चों ने उसकी सटक में छेद कर दिया है उसका नुकसान दो वरना मैं अपनी जमीन से तुम्हारा आन-जाना बंद कर दूंगा और नारायण यादव ने गाली-गलांच करते हुए डण्डे से मारपीट की। चिल्लाने पर पुत्र रामजी यादव ने आकर बचाया। जाते समय नारायण कह रहा था कि यहां बारी लगाई तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने पेटी का ताला तोडक़र सोने-चाँदी के जेवरात किए पार

Created On :   3 Jun 2024 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story