पन्ना: नाली के विवाद पर मारपीट

नाली के विवाद पर मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना के ग्राम पिपरिया खुर्द में नाली के विवाद को लेकर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी राजकुमार शर्मा पिता भान सिंह शर्मा द्वारा अपने पुत्र लवकेश के साथ थाने में पहँुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि पंचायत द्वारा घर के बगल से पानी निकलने के लिए पंचायत द्वारा नाली बनाई गई है जिसमें उसके घर से निस्तार का पानी नाली में बहता है घर के पास की नाली को दिनेश कुमार शर्मा ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है जिससे घर के आंगन में पानी आ जाता है। दिनांक १२ अक्टूबर को वह पानी भरने घर के दरवाजे से जा रहा था तभी दिनेश शर्मा ने बुलाया और कहा कि नाली का पानी बंद कर दिया था किसने मिट्टी हटाई है जिस पर उसने कहा कि मुझे पता नहीं है। इसी बात को लेकर दिनेश गाली-गलौंच करने लगा मना करने पर मेरे मुँह और बायें कान थप्पड मारे गए लडक़ा बचाने आया तो उसे भी थप्पड मारा गया लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया तब वह रूका और जाते वक्त जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार शर्मा के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Created On :   14 Oct 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story