पन्ना: शराब पीने से मना करने पर मारपीट

शराब पीने से मना करने पर मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाने के ग्राम पटेलपुरा में १६ अक्टूबर को दो व्यक्तियों द्वारा शराब पीने के लिए मना करने पर मारपीट की गई। फरियादी गया प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय लछमनिया साहू उम्र ५३ वर्ष निवासी पटेलपुरा की रिपोर्ट पर आरोपीगणों राजबहादुर पटेल तथा देवेन्द्र पटेल के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया है। फरियादी ने घटना के संबध में पुलिस को बताया कि १६ अक्टूबर को खाना खाकर वह अपने कमरे में सो गया था। रात्रि १०:३० बजे दरवाजा खटखटाने पर खोला तो राजबहादुर पटेल तथा देवेन्द्र पटेल बाहर खडे थे जिन्होंने पानी मांगा तो लोटे से उसने पानी दे दिया उसके बाद दोनों लोग वहीं बैठकर शराब पीने लगे तब उसने कहा कि नवरात्रि चल रही है। शराब मत पिओ इस पर दोनों नाराज हो गए और गाली-गलौंच करने लगे। देवेन्द्र ने उसे थप्पड मारे तथा लातें मारीं। राजबहादुर ने ईंट मारी जो उसके सीने में लगी उसने दरवाजा बंद करके अपने आपको बचाया। उसके बाद दोनों द्वारा धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गए कल कहीं भी मिलेगो तो जान से मार देगें।

Created On :   19 Oct 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story