- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद में...
पन्ना: जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद में मारपीट
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले की अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरा मझपटिया ग्राम में जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी रामस्वरूप पिता राकेश प्रजापति उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम खोरा मझपटिया की रिपोर्ट पर आरोपीगणों अजय प्रजापति, संतोष प्रजापति तथा शान्ति प्रजापति के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज हुआ है। फरियादी रामस्वरूप ने रिपोर्ट पर पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी राकेश प्रजापति तथा चाचा संतोष प्रजापति के बीच जमीन का बँटवारा नहीं हुआ है। दिनांक १५ अक्टूबर को शाम करीब ०७:३० बजे पिता राकेश ने बब्बा पुकई प्रजापति से जमीन का बंटवारा करवाने की बात कही गई।
जिस पर उसके चाचा संतोष प्रजापति तथा अजय प्रजापति डण्डा लेकर हमारे घर के दरवाजे पर पहँुचे तथा पिता राकेश के साथ विवाद करते हुए गाली-गलौंच करते हुए डण्डे से मारने लगे तो वह एवं माँ माया उन्हें बचाने के लिए पहँुची तो अजय प्रजापति ने डण्डे से मारपीट की जिससे खून निकल आया तथा बायें हांथ की कुहनी छिल गई। माँ माया को चाची शान्ति ने डण्डे से मारा जिससे चोटें आईं हैं। इसके बाद तीनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए यह कह कर चले गए कि जमीन का बंटवारा नहीं करोगे तो जान से खत्म कर देंगे।
Created On :   18 Oct 2023 11:55 AM IST