- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय कन्या हाई स्कूल का वित्तीय...
पन्ना: शासकीय कन्या हाई स्कूल का वित्तीय रिकार्ड और चार पंखों की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम महेबा स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल के प्रयोगशाला कक्ष का ताला तोडक़र अज्ञात द्वारा तोडफ़ोड़ किए जाने एवं प्रयोगशाला कक्ष की छत में लगे दो पंखे तथा पेटी जिसमें वित्तीय रिकार्ड था उसे चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है। विद्यालय के प्राचार्य अनिल त्रिपाठी पिता नारायण प्रसाद त्रिपाठी उम्र ४६ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १ अमानगंज द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने अमानगंज में की गई है। घटना के संबध में प्राचार्य द्वारा बताया कि दिनांक ०२ अक्टूबर को विद्यालय में गांधी जंयती कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत स्कूल के सभी कमरों के ताले बंद करके वह, स्टॉफ तथा छात्रायें चले आए थे। स्कूल में कोई सुरक्षा कर्मचारी नहीं था दिनांक ०३ अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण हेतु वह उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर जा रहे थे।
रास्ते में १०:२५ बजे मोबाइल से विश्वनाथ तिवारी शासकीय कन्या हाई स्कूल महेबा ने सूचना दी थी कि प्रयोगशाला कक्ष का ताला टूटा पडा हुआ है जिसके बाद उन्होनें स्कूल जाकर देखा तो प्रयोगशाला कक्ष का ताला टूटा पडा हुआ था स्कूल के शिक्षक प्रशांत जोशी, अवधेश उपाध्याय तथा स्कूल के कर्मचारीगण प्रयोगशाला कक्ष में उपस्थित हुए तथा प्रयोगशाला कक्ष के अंदर जाकर देखा तो कांच बिखरा पडा हुआ था। कक्ष में दो पंखे रखे हुए थे वह नहीं थे तथा कक्ष की छत में दो पंखे लगे हुए थे वह भी नहीं थे। एक लोहे की बडी पेटी के अंदर एक छोटी पेटी रखी गई थी जिसमें शाला का समस्त वित्तीय रिकार्ड था बडी पेटी को खोलकर छोटी पेटी को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। संस्था प्राचार्य की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   5 Oct 2023 12:26 PM IST