बुलेरो एवं ट्रक की आमने-सामने की भिड़त से लगी आग दोनो वाहन जलकर खाक

बुलेरो एवं ट्रक की आमने-सामने की भिड़त से लगी आग दोनो वाहन जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले पहाड़ीखेरा चौकी अंतर्गत नागौद-कालिंजर मार्ग में सडक़ हादसो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। मार्ग में बेलागम तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन दुर्घटनाओ का कारण बन रहे है बुधवार-गुरूवार की रात्रि को नागौद-कालिंजर मार्ग अंतर्गत पहाड़ीखेरा से ०६ किलोमीटर दूर स्थित जरेली पुलिया के पास नागौद से कालिंजर की ओर सीमेन्ट लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे-१९ सीएच-८७१० की सामने से आ रही बुलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी-९० सी-८७७७ से आमने-सामने की सीधी भिड़त हो गई भिड़त इतनी तेज थी कि दोनो गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से न केवल क्षतिग्रस्त हुआ साथ ही साथ पहले ट्रक में और कुछ ही समय में कार में आग लग गई जिससे दोनो वाहन आग से जलने लगे।

जबकि बुलेरो में सवार तीन व्यक्तियो में से दो व्यक्ति हीरालाल यादव पिता भैयाराम यादव उम्र २२ वर्ष, तथा शिवकुमार यादव पिता लालजी यादव उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम पुलावल थाना गिरवां जिला बांदा बुलेरो के अंदर फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना चौकी प्रभारी पहाड़ीखेरा अनिल सिंह राजपूत को प्राप्त हुई जिसके बाद वह स्टॉफ के साथ तत्काल ही घटना स्थल तक पहँुचे तथा घटना स्थल में बुलेरो के अंदर फंसे घायलो को ग्रामीणो की मदद से बाहर निकाला गया तथा दोनो घायलो में से एक घायल को सतना एक को बांदा उपचार के लिए भेजा गया।

वहीं ट्रक एवं बुलेरो में लगी आग धीरे-धीरे कुछ समय बाद तेजी के साथ भडक़ने लगी। पुलिस द्वारा इसकी सूचना देकर फायर ब्रिगेड से पन्ना से बुलाया गया। जानकारी मिलने पर बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह भी घटना स्थल पर पहँुचे। जिनके द्वारा जिनके निर्देशन में ट्रक एवं बुलेरो में लगी आग को बुझाने का अभियान की कार्यवाही शुरू की गई तथा आग को काबू पाया गया। किन्तु तब तक भीषण आग ने ट्रक तथा बुलेरो जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। ट्रक तथा बुलेरो के पहिये सुबह तक आग से जलते रहे पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद से वहां से गायब हो गए।

घटना स्थल पर पहँुचे कई वाहन अपने आप हुए बंद

नागौद-कालिंजर मार्ग जहां पर ट्रक तथा बुलेरो गाड़ी के आमने-सामने भिडऩे के बाद आग लग गई तथा हादसा हुआ उसी स्थल पर पहँुचने वाले वाहनो को लेकर अजीब-गरीब स्थिति इस रूप में देखी गई कि वहां पहुंचने वाले ज्यादतर वाहन पहँुचने के साथ ही अपने आप बंद हो गए। जो वाहन बंद हो गए उन्हे चालू करने में परेशानी हुई। आग बुझाने के लिए पहँुचा फायर ब्रिगेड वाहन बंद हो हुआ जिसे चालू करने के लिए धक्का देना पड़ा।

थाना प्रभारी की गाडी भी घटना स्थल पर पहँुचने पर बंद हो गई जो कि चालू नही हो रही थी जिसे चालू करने के लिए लोगो को धक्का देकर चालू करना पड़ा इस तरह की स्थिति पहँुचे कई वाहनो को लेकर देखने को मिली। वाहनो के इस तरह बंद होने को लेकर लोगो को प्रतिक्रिया थी कि यह महब संजोग नही बल्कि इस क्षेत्र में कुछ न कुछ रहस्मयी घटना है।

Created On :   2 Jun 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story